कैबिनेट ने 12 सदस्यीय टेक्नोलॉजी ग्रुप के गठन को मंज़ूरी दी.

ग्रुप का गठन-19 फरवरी, 2020 को केन्द्रीय कैबिनेट ने टेक्नोलॉजी ग्रुप की स्थापना के लिए मंज़ूरी दी। यह 12 सदस्यीय समूह विभिन्न वैज्ञानिक पहलुओं पर परामर्श देगा तथा चुनी हुई प्रौद्योगिकियों के लिए रोड के विकास पर कार्य करेगा। कार्य-प्रौद्योगिकी खरीद रणनीति पर परामर्श प्रदान करना-प्रौद्योगिकियों के विकास के लिए विशेषज्ञता विकसित करना-सार्वजनिक सेक्टर के लिए सतत प्रौद्योगिकियों का विकास सुनिश्चित करना-इस समूह का गठन क्यों किया गया-भारत सरकार ने इस समूह का गठन निम्नलिखित चुनौतियों के कारण किया है -देश में टेक्नोलॉजी की मैपिंग के लिए कोई व्यवस्था नही थी-अनुसंधानकर्ता प्रौद्योगिकी विकास के अनुकूल नहीं थे-प्रौद्योगिकी के द्वैध उपयोग का वाणिज्यीकरण नही किया जाता थाप्रौद्योगिकी के मानक-निश्चित नहीं थे