हरियाणा-शिक्षकों की बंपर भर्तियां- 3864 पद खाली

 



हरियाणा-HSSC Recruitment 2020: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने टीचर्स के पदों को भरने के लिए 3864 वैकेंसी निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट, बी.एड. की डिग्री होना जरूरी है.


इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 5 मार्च 2020 है. HSSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और उनके सामाजिक-आर्थिक अनुभव के आधार पर किया जाएगा. इस वैकेंसी के लिए आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in 


कैसा होगा परीक्षा का तरीका-PGT भर्ती के लिए 90 अंकों की लिखित परीक्षा ली जाएगी. इसमें 75 फीसदी सवाल जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, मैथ्य, साइंस, कंप्यूटर, इंग्लिश, हिन्दी और अन्य विषय से संबंधित होंगे. वहीं 25 फीसदी सवाल इतिहास, करंट अफेयर्स, लिटरेचर, जियोग्रॉफी से पूछे जाएंगे. बाकि 10 फीसदी अंक सामाजिक-आर्थिक आधार दिए जाएंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना होगा.


आवेदन के लिए जरूरी प्रमाण पत्र-आवेदन के लिए उम्मीदवारों को शिक्षा से जुड़े दस्तावेज, जन्म प्रमाण पत्र के तौर पर 10वीं की मार्कशीट की कॉपी और हरियाणा राज्य मूल निवासी प्रमाण पत्र देना होगा. इसके अलावा BCA/BCB/EWS/ESp/ESM/DESM/DFF और PWD Disabilities उम्मीदवारों को अपने सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी भी जमा करनी होगी. साथ ही सामाजिक-आर्थिक आधार की कॉपी, पात्र उम्मीदवार के हस्ताक्षर की गई फोटो की कॉपी और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी जमा करनी होगी. आवेदक की उम्र 18 साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए.